प्रेरणा जानी शिरडी के साई बाबा में बहुत आस्था रखती है और साल में कई बार साई के दर्शन के लिए शिरडी जाती है |हाल ही में प्रेरणा जानी अपनी माता के साथ शिरडी पहोची |प्रेरणा की साईबाबा के ऊपर एक शार्ट मूवी बनने जा रही है | जो प्रेरणा के साई बाबा के प्रति वास्तविक अनुभव को दर्शाती है | इस मौके पर शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने प्रेरणा जानी को बाबा की शाल उड़ाकर उनका सत्कार किया | जिसकी तस्वीर संसथान के मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है | प्रेरणा ने अपने ब्लॉग में लिखा है – मेरे साई आपका धन्यवाद् मेरे और मेरे परिवार का सर सदा आपके लिए श्रद्धा से झुका रहता है |मैंने आप से ही सबुरी और विश्वास रखना सिखा है |