नई दिल्ली ! फे़स ग्रुप द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन पड़पड़ गंज स्थित जे.पी होटल में किया गया ! इस अवसर पर एशियन एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन के डायरेक्टर व मारवाह यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो संदीप मारवाह, पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल, ए.आई.सी.सी सचिव एवं पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व विधायक हसन अहमद, दिल्ली प्रदेश जे. जे कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद उमर सैफी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अबजीत सिंह गुलाटी ,कृष्णा नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ,आचार्य विक्रमादित्य, पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश मोहम्मद रिहान खान , पूर्व चेयरमैन दिल्ली स्टेट हज कमेटी डॉक्टर परवेज मियां , जे.पी अग्रवाल (चेयरमैन जेपी होटल) आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे ! भजन संध्या की शुरुआत ज्योत प्रज्वलित के उपरांत कथा वाचक संत अजय मिश्रा जी (अयोध्या वाले) के राम भजन से की गई उसके बाद मशहूर सांई गायक सूफी ब्रदर्स सूफी हमसर हयात निज़ामी व अथर हयात निज़ामी ने जब अपने सुरों के तार छेड़े तो दर्शक झूम उठे ! प्रेम भाटिया और सिंपल शर्मा की गायकी को भी दर्शकों ने खूब सराहा ! फ़ेस ग्रुप चेयरमैन डॉ मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कला, साहित्य, हेल्थ, व समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े इंदु मुद्गल,हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, डॉक्टर मेघा मोदी, कलीम खान ,शशि वर्मा, मौलाना अब्दुल माजिद, टेक चंद भगत, रियाज खान ,को फ़ेस दिल्ली गौरव अवार्ड से सम्मानित भी किया गया ! मंच का संचालन संतोष टनडन, द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर हरीश गोला एडवोकेट, अलीम अंसारी ,रश्मि मनचंदा , रियाजुद्दीन सैफी, अश्वनी गुलाटी ,परवीन खनगवाल, अशोक निठारी, अखलाक अंसारी ,कविता गर्ग, पूजा राजपूत, लॉयन गुलफाम, मुस्तफा गुड्डू, को भी विशेष सम्मान दिया गया !