मथुरा । थाना बरसाना क्षेत्र स्थित गोवर्धन – हाथिया मार्ग से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरे एवं वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया । पकड़े गए शातिर पर राजस्थान और हरियाणा में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम दिया है । इस संबंध में प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है । बताया कि थाना प्रभारी बरसाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गोवर्धन – हाथिया मार्ग स्थित पुलिया के पास अन्तर्राज्यीय बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है । बताया कि जानकारी होते ही सीओ गोवर्धन विनय सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुनील तोमर और चौकी प्रभारी नन्दगांव इन्द्रजीत सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गये । पुलिस टीम को देखते ही शातिर ने फायरिंग कर दी । पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मुफीद पुत्र मौहब्बत निवासी गांव हाथिया थाना बरसाना को दबोच लिया । पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं । पुलिस ने पकड़े गए शातिर को सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो उसने अपने घर पर भी चोरी की बाइक होना बताया । इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए शातिर की निशानदेई के आधार पर उसके घर से चोरी की पांच बाइक और भी बरामद की हैं । एसपी ग्रामीण श्री शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने जिला भरतपुर के थाना कामां क्षेत्र और हरियाणा के पलवल तथा नूंह में भी लूट तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है तथा वर्तमान में वह फरार चल रहा है । वहीं इसके अलावा पकड़े गए शातिर ने गोवर्धन और बरसाना थाना क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है । पुलिस ने पकड़े गए शातिर के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है ।