लखनऊ /
अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सूर्य को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व पर उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ प्रकृति के प्रति विश्वास का सबसे बड़ा महापर्व है। दीवाली के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में लौकिक ऊर्जा के रूप में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। आस्था का यह महापर्व पूर्ण रूप से प्रकृति को समर्पित है।