नई दिल्ली। सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के घर के सामने एकत्रित होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनरटीज के अध्यक्ष अली मेंहदी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं माइनरटीज कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मंत्री इमरान हुसैन के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर अली मेंहदी ने कहा कि मंत्री इमरान हुसैन को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। एक माह पहले दिल्ली पुलिस का सिपाही अब्दुल शबूर ड्यूटी पर शहीद हुआ था। शहीद की बूढ़ी मां और बच्चे मुख्यमंत्री के घरके बाहर दस दिन तक भूखे प्यासे हड़ताल पर बैठे रहे लेकिन अरविन्दकेजरीवाल ने कोई सुध नहीं ली। ना कोई इंसाफ किया। उस दौर में अपने मंत्री इमरान हुसैन को भेजा जिन्हांने कहा कि हम आपके बेटे को इंसाफ दिलाएंगे और सरकारी सेवा में नौकरी दिलाएंगे। ये वायदा किया था लेकिन 45 दिन गुजर गया उस मां और परिवार को कोई सहायता नहीं मिल पायी।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी माइनरटीज सेल के नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सैयद कमरूद्दीन ने कहा कि मंत्री इमरान हुसैन ने तब कहा था कि जाओ मैं आश्वासन देता हूं कि अगर मुआवजा नहीं दिला पाया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। सो मंत्री जी आपने उस बूढ़ी मां को धोखा दिया है। इसको देखते हुए और अपने वादे के मुताबिक मंत्री इमरान हुसैन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर मेम्बर इंचार्ज अंजला उस्मानी ने कहा कि अभी 6 रोज पहले मालवीय नगर बेगमपुर में एक मदरसे के एक 8 साल के बच्चे की शहादत पर 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गयी लेकिन अभी तक बच्चे के घर वालों का मुआवजा न देकर अपमानित ही किया जा रहा है। सरकार में बैठे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इंसाफ नहीं दिला रहे हैं। दिल्ली सरकार माइनरटी के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो दिल्ली कांग्रेस कमेटी माइनरटीज प्रकोष्ठ दिल्ली सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगा और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगा। इस अवसर पर माइनरटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैयद कमरूद्दीन, जिला महासचिव निसार अली खान, विजेन्द्र शर्मा, आरिफ शेख, इकबाल अली, नायर साहब व सभी 14 जिला के पदाधिकारीगण, प्रदेश कोआर्डिनेटर व साथीजन मौजूद थे।