इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स,दिल्ली से गोंदिया महाराष्ट्र की कु. प्रेरणा विनोद जानी को इंडिया स्टार पर्सनालिटी अवार्ड से नवाजा गया | यह पर्सनालिटी अवार्ड उन्हें यंगेस्ट काउंसलर और एच. आर प्रोफेशनल बनने पर दिया गया | गौरतलब है की, प्रेरणा जानी ने मानव संसाधन के २८ मॉडल्स पास कर यंगेस्ट प्रोफेशनल बनी है |जिसके लिए उनको कैलिफ़ोर्निया की मल्टीनेशनल कंपनी से भी ऑफर मिला है | ये अवार्ड उन्हें इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रेसिडेंट वीणा अग्रवाल जी, वाईस प्रेसिडेंट आयुष गुप्ता जी, के द्वारा प्रदान किया गया | प्रेरणा को यह अवार्ड मिलने पर उनके ट्रेनर व कोच अलेक्स मेल्वेन,काउन्सलिंग के डॉ एंड्रू (पांडिचेरी )व उनके मित्र व शुभचिंतको में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है | नित्य प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही प्रेरणा जानी का इंटरव्यू हाल ही में आकाशवाणी के बालाघाट केंद्र से प्रसारित हुआ है |