नई दिल्ली / उत्तर भारत के प्रमुख चिकित्सा केन्द्र मैक्स हॉस्पिटल ने कैंसर के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के उद्देष्य से जन जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत लोगों को कैंसर की पहचान इसके उपचार तथा इस घातक बीमारी की रोकथाम तथा उपचार के क्षेत्र में हासिल कामयाबियों के बारे में जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को मैक्स हास्पीटल वैशाली में स्थापित विषिश्ट ओंकोलॉजी टावर के बारे में भी अवगत कराया गया।
मैक्स हास्पीटल वैशाली में शुरू हुआ यह नया टॉवर 6 मॉड्यूलर ओटी आधुनिक पीईटी स्कैन लाइनै और ओंकोलॉजी के लिए 23 ओपीडी चेम्बर्स से लैस है और यहां विषिश्ट महिला कैंसर विंग बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट 32 बिस्तरों वाला केमो डेकेयर के अलावा 50 समर्पित कंसल्टेंट और 500 सहायक कर्मचारी भी हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार पिछले 26 वर्षों में कैंसर का बोझ दोगुना हो गया है। वर्ष 2016 में भारत में 14 लाख कैंसर रोगी थे। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में कैंसर के सभी मामलों में से 41 प्रतिशत कैंसर केवल स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर ओरल कैंसर और फेफड़े के कैंसर होते हैं। भारत मेंए हर साल 4,50,000 फौलो अप मरीज होते हैं और भारत में हर साल कैंसर के 50 हजार नए मरीजों का पंजीकरण होता है जबकि कैंसर चिकित्सा विषेशज्ञों की संख्या सीमित है।
इस अवसर पर बोलते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल के विकिरण ओंकोलॉजी के निदेशक डॉ दिनेश सिंह ने कहा लीनियर एक्सीलेरेटर किसी भी तरह के कैंसर के उपचार की दिशा में नवीनतम कामयाबी है। यह कैंसर के ट्यूमर पर किसी भी दिशा से अत्यधिक परिषुद्धता के साथ उच्च उर्जा किरणों को छोड़ता है। इस रेडिएशन थिरेपी की मदद से इसमें मरीज को स्पर्ष किए बगैर तथा स्वस्थ उत्तकों एवं आसपास के अंगों को नुकसान पहुंचाए बगैर बिल्कुल सटीकता के साथ ट्यूमर को लक्षित किया जाता है। पारंपरिक उपचार विधियों की तुलना में लीनियर एक्सीलरेटर अत्यधिक विश्वसनीय और सुरक्षित हैं और इसमें कसी भी दुष्प्रभाव का जोखिम बहुत ही कम है ।
उन्हेंने बताया कि दस रोग प्रबंधन समूहों के बीच नए बहु विषयक कैंसर प्रबंधन दृष्टिकोण के साथ नया ऑन्कोलॉजी टॉवर कैंसर के प्रबंधन के लिए और व्यापक देखभाल एवं चिकित्सा प्रदान करने के लिए तैयार है। अपने विशेष और लक्षित दृष्टिकोण के कारण ये डीएमजी विशिष्ट प्रकार के कैंसर के लिए समर्पित हैं और रोगी को अनुकूलित और उन्नत देखभाल और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।
डॉ दिनेश सिंह ने आगे कहा रोग प्रबंधन समूह का मुख्य ध्यान एक बहु विषयक दृष्टिकोण के माध्यम से कैंसर प्रभावित आबादी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है। अधिकांश रोगियों में कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध उन्नत उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता का अभाव है। मैक्स हॉस्पिटल ने पिछले 2 वर्षों में 300 से अधिक रोगियों का इलाज किया है और उनमें से अधिकांश बेहतर जीवन जी रहे हैं।