दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में तीन दिवसिय खेली जाने वाली 6 टीमों की क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जोकि पी0सी0सी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में किया जाऐगा जिसको रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंटरल मल्हार ग्रुप एवं विकलांग सहारा समिति दिल्ली की ओर से दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट एसेशिएशन अर्न्तगत में किया जा रहा है। दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट एसेशिएशन (डीडीसीए) 24 अक्टूबर 2018 से 26 अक्टूबर 2018 तक तालकटोरा स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, दिल्ली -110004 में दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। डीडीसीए विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन) के लिए अपनी तरह के पहले क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कर रहा है। डीडीसीए दिव्यांगजन के लिए दर्शकों के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करने और अपनी क्षमताओं और प्रतिभा के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अवसर प्रदान करता है। सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2018 को उद्घाटन समारोह और 26 अक्टूबर 2018 समापन समारोह है। इस कार्यक्रम में आकर मैच का लाभ उठाएें।
भाग लेने वाली टीम हैंः –
1) दिल्ली
2) गुजरात
3) तमिलनाडु
4) महाराष्ट्र
5) असम
6) छत्तीसगढ़