पॉपुलर फ्रंट हमारे समाज के पिछड़े वर्गो का पूर्ण सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र सशक्तिकरण का प्रयास कर रहा है, शैक्षणिक सशक्तिकरण पूर्ण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपुर्ण कदम है, पॉपुलर फ्रंट ऐसा भारत बनाने के लिए काम करता है जहाॅ कोई अशिक्षित ना रहे, जहाॅ हर बच्चे को प्रथमिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा तक (10वी कक्षा) शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले और इसके साथ-साथ पिछड़े वर्गो के छात्रो को उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग भी करता है।
इस प्रंशसनीय प्रयास के क्रम में हम अपने उद्देश्यो को प्राप्त करने और पिछड़े समुदायो को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2011 से कई परियोजनाआंे पर काम कर रहे है, जिसमे प्रमुख परियोजनाए ‘‘स्कूल चलो’’अभियान ताकि शत् प्रतिशत स्कूलो में नमाकंन सुनिश्चित किया जा सकें, शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सबसे पिछड़े गाॅवो को ‘‘सर्व शिक्षा ग्राम’’ और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ‘‘ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना’’ भी इसमे शामिल है।
पॉपुलर फ्रंट देश के सबसे पिछड़े वर्गो को ब्लाॅक स्तर पर शैक्षणिक सशक्त करने के लिए ग्रामीण बिहार मेें चल रहे ‘‘सर्व शिक्षा ग्राम’’अभियान (एस एस जी) का विस्तार कर के पहला ’’ माॅडल एस एस जी क्लस्टर’’ बनाने की योजना बना रहा है। पॉपुलर फ्रंट के चेयरमेन ई. अबूबकर देश के शैक्षिक रूप से सबसे पिछड़े अल्पसंख्यक केन्द्रीत कटिहार जिले के मनसाही और बरारी ब्लाॅक में ’’ माॅडल सर्व शिक्षा ग्राम क्लस्टर’’ का उद्घाटन करेंगे। मनसाही और बरारी ब्लाॅक के गाॅव साहेब नगर, बन्ध टोला और मियाॅपुर में दोपहर 14 अक्टुबर को’’सर्व शिक्षा ग्राम’’ परियोजनाओ के उद्घाटन के लिए ई. अबूबकर के साथ कटिहार जिल केे सैंकड़ों समुदायिक विकास स्वयंसेवक भी मोजुद रहेंगे।