अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आजसंघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. जाकिर हुसैन की 122वीं जयंती शिक्षा सशक्तिकरण दिवस के रुप में मनाई। इस अवसर पर वत्स ने कृतज्ञ राष्ट्र कीऔर से डॉ. जाकिर हुसैन को अपने.श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि डॉ. जाकिर हुसैन आधुनिक शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। डॉ. जाकिर हुसैन जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापकों में थे। वे जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप -कुलपति भी रहे। उन्होने आजीवन आधुनिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दिया। उनकी अध्यक्षता में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग का गठन किया गया। वे युनेस्को, भारतीय प्रेस आयोग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुडे रहे। एक शिक्षाविद् के रुप में डॉ. जाकिर हुसैन ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे.भारत के उप-राष्ट्रपति भी रहे।